External Affairs Minister S Jaishankar and Congress leader Jairam Ramesh were engaged in a war of words on social media over the supply of medical oxygen to two foreign embassies by volunteers of the Youth Congress for Covid-19 patients.Watch video,
देश में फैले कोरोना से आमजन से लेकर खास तक हर कोई इसकी चपेट में है. वहीं अब नई दिल्ली स्थित विदेशी दूतावास भी इससे प्रभावित प्रभावित हुए हैं. कोरोना संकट के बीच फिलीपींस के दूतावास में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति यूथ कांग्रेस की ओर से करने पर विवाद भी पैदा हो गया है. देखिए वीडियो
#OxygenSupply #Jaishankar #JairamRamesh